- केसीए और यूपीसीए के चयन ट्रायल में उभरे युवा चेहरे
Kanpur 16 April: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (सत्र 2025-26) के लिए आयोजित अंडर-19 ट्रायल मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार को शहर के दो अलग-अलग मैदानों पर दो ट्रायल मैच खेले गए।
एचएएल मैदान पर टीम ‘ई’ बनाम टीम ‘जी’
एचएएल मैदान पर खेले गए पहले ट्रायल मैच में टीम ‘ई’ और टीम ‘जी’ के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में युवराज सिंह, सक्षम कुशवाहा, दीपक पाल, राघव साहू, प्रथ्वीराज, सत्यम सिंह, प्रशांत मिश्रा और आशुतोष ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।
सप्रू मैदान पर टीम ‘बी’ बनाम टीम ‘सी’
वहीं सप्रू मैदान पर हुए दूसरे ट्रायल मैच में टीम ‘बी’ और टीम ‘सी’ के खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़े। इस मैच में दिव्यांशु पांडे, अस्मित दुबे, आयुष कुमार निषाद, अर्नव कुलकर्णी, लकी, वंश निगम, अंकज शर्मा, दिव्यांश साहू, आशुतोष पांडे, अर्नव शर्मा, अक्षत मिश्रा और अक्षत तिवारी ने शानदार प्रदर्शन किया।
इन ट्रायल मैचों के आधार पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन आगामी चयन सूची तैयार करेगा। मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और हुनर यह साबित करता है कि प्रदेश को कई नए प्रतिभाशाली क्रिकेटर जल्द ही मिल सकते हैं।