- समीर अरोड़ा बने टीम के कप्तान, एक हफ्ते के ट्रायल कैंप के बाद चयन
Kanpur 16 April: अंडर-20 स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए कानपुर मंडल फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी गई है। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अजीत सिंह द्वारा आयोजित एक सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर के उपरांत बुधवार को चयनकर्ता सुनील सिंह ने आसिफ इकबाल के साथ विचार-विमर्श कर अंतिम टीम का चयन किया।
समीर अरोड़ा को टीम की कमान
टीम की कप्तानी समीर अरोड़ा को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान हर्ष कुमार होंगे। खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन, फिटनेस और टीम संयोजन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
घोषित टीम में ये खिलाड़ी शामिल
घोषित टीम में निम्नलिखित खिलाड़ी शामिल हैं:
श्रेय त्रिपाठी, आर्यन राठी, पीयूष कुमार, रिशांत वर्मा, अमन विश्वकर्मा, विहान खन्ना, कृष्ण वर्मा, रोहित सिंह, तनय शुक्ला, शिवम पांडे, हर्ष कुमार (उप कप्तान), ऋषभ यादव, अरीब हाफिज, ऋतुराज त्रिपाठी, आयत खान, ऋषि वाल्मीकि और अभिनव तिवारी।
कोच की भूमिका में होंगे सुनील सिंह
टीम के कोच सुनील सिंह को बनाया गया है, जो आगे भी खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण एवं रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कानपुर मंडल की यह टीम आगामी स्टेट चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी।