सीबीएसई क्लस्टर 4 एथलेटिक्स में प्रतिभाग करेंगे डी डी विद्या निकेतन के खिलाड़ी

 

  • प्रतिभाग करने पर स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ ने टीम को अच्छा प्रर्दशन की दीं शुभाकामनाएं 

KANPUR, 21 September: सीबीएसई बोर्ड द्वारा अयोजित क्लस्टर 4 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 एम आर जयपुरिया स्कूल लखनऊ में 24 सितंबर से 27 सितंबर 2024 को आयोजित की जा रही है। इसमें कानपुर से डी डी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर चकेरी की टीम भी हिस्सा लेगी। इसमें अंडर-17 गर्ल्स टीम में सानिया नाज़, अनिका साहू और ब्वॉयज टीम मे शिवम यादव, ऋषभ पाल, शिवम यूयू पाल, सत्यजीत सिंह, आयुष, आशीष सिंह चौहान, सत्यम यादव, आर्यन पाल, महेंद्र शामिल हैं। टीम कोच सत्येंद्र सिंह यादव, टीम मैनेजर सुलोचना यादव होंगे। प्रतिभाग करने पर स्कूल के प्रबंधक शुभम तिवारी और प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव, सरिता गुप्ता, राजेश मिश्रा, स्नेहलता, सीमा चौहान, स्कूल के शिक्षकों ने टीम को अच्छा प्रर्दशन करने की शुभाकामनाएं दी।

Leave a Comment