डीपीएस आज़ाद नगर के प्रणव और तनुवीर ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता कांस्य

 

  • प्री यूपी-स्टेट 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में किया शानदार प्रदर्शन, मिली बधाई

कानपुर, 29 जून। कानपुर के युवा निशानेबाजों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए खेलों में जिले का नाम रोशन किया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, आज़ाद नगर के छात्र प्रणव अग्रवाल और तनुवीर जयचंग ने प्री यूपी-स्टेट 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। यह उपलब्धि हासिल करने पर इन खिलाड़ियों, उनके परिवार, विद्यालय की प्रधानाचार्या शिल्पा मनीष और विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्रा जी ने हर्ष जताया है।

किया प्रशंसनीय प्रदर्शन

प्रणव अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक जीता। वहीं तनुवीर जयचंग ने भी 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक जीता। प्रणव अग्रवाल और राघव जिंदल ने मिलकर 23वें प्री यूपी-स्टेट 50 मीटर राइफल प्रोन प्रतियोगिता में भाग लिया और 47वीं यूपी-स्टेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। प्रशिक्षक तेजेन्द्र वीर शर्मा ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने कठोर परिश्रम और नियमित अभ्यास से यह सफलता हासिल की है। उन्होंने खिलाड़ियों की लगन और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे आने वाले समय में भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे।

Leave a Comment