रीजनल कबड्डी में मेरठ से हारकर उपविजेता बना कानपुर साउथ

 

  • रीजनल कबड्डी के फाइनल में जगह बनाकर कानपुर साउथ की टीम ने दर्ज की उपलब्धि

कानपुर, 24 जुलाई। मेरठ में सैंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में हो रही सीआईएससीई रीजनल कबड्डी प्रतियोगिता में मेरठ के साथ हुए फाइनल मैच में हार का सामना करते हुए भी कानपुर साउथ की टीम उपविजेता बनने में सफल रही। इससे पहले सेमी फ़ाइनल में कानपुर साउथ ने वाराणसी को 56-36 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में मेरठ ने कानपुर साउथ को 46-36 से हराया और विजेता बना। कानपुर साउथ ने उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। दूसरी तरफ अंडर 14 में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में प्रयागराज से हारकर कानपुर साउथ ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रिया सचान,रुद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र पाल और अभिमन्यु सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment