- 25वीं प्री-स्टेट एयर राइफल और पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में विशन एंड रिफ्लेक्शन अकादमी का शानदार प्रदर्शन
- शिवांगी, पूर्वी, अनन्या सहित कई शूटरों ने जीते पदक
कानपुर, 20 मई। प्रयागराज स्थित ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी कैंट में आयोजित 25वीं प्री-स्टेट एयर राइफल और पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में कानपुर की विशन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस राइफल शूटिंग अकादमी के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किए।
एकल वर्ग में पदकों की झड़ी
महिला एकल वर्ग में शिवांगी पाण्डेय और पूर्वी सेठी ने सिल्वर पदक जीतकर अकादमी को गौरवान्वित किया।
टीम स्पर्धाओं में भी चमके खिलाड़ी
- महिला सीनियर राइफल टीम वर्ग में निशि शुक्ला, पूर्वी सेठी और कशिश सिंह की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीता।
- महिला पिस्टल टीम वर्ग में अनन्या सिंह ने 2 सिल्वर मेडल, जबकि जैनब अनवर सिद्दीकी, आराध्या और शिवांगी पाण्डेय ने 1-1 सिल्वर मेडल हासिल किया।
- जूनियर राइफल टीम वर्ग (पुरुष) में रुद्रांश बाजपेई, समरथ परवल और अर्पित सिंह ने कांस्य पदक जीते।
सम्मान समारोह में पूर्व सांसद की उपस्थिति
प्रतियोगिता के समापन पर पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम सिंह यादव और श्री जी. एस. सिंह ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया।
कोच मयंक खाड़े और रोहित यादव ने दी शुभकामनाएं
अकादमी के कोच व सचिव मयंक खाड़े तथा हाई परफॉर्मेंस कोच रोहित कुमार यादव ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और अगली प्रतियोगिताओं के लिए निरंतर मेहनत करने को प्रेरित किया।