कानपुर सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट 20 सितंबर से

 

  • प्रतियोगिता से स्टेट सीनियर चैंपियनशिप के लिए कानपुर की टीम का चयन होगा

KANPUR, 14 September: कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 20 से 22 सितंबर तक तृतीय कॉस्को कानपुर सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट सीरीज का आयोजन नेट क्रशर बैडमिंटन अकैडमी राम कृपा स्टेट मैनावती मार्ग में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग में सिंगल डबल और मिक्स डबल्स में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में कॉस्को प्लैटिनम फेदर शटलकॉक का उपयोग होगा। इसी प्रतियोगिता से स्टेट सीनियर चैंपियनशिप के लिए कानपुर की टीम का चयन होगा। इच्छुक खिलाड़ी दिए गए नंबर्स पर 19 सितंबर तक अपनी एंट्री कर सकते हैं।

इनसे कर सकते हैं संपर्क

विजय दीक्षित 94151 33822, नरेन्द्र कुमार शाह 97959 14481, कमलेश कुमार यादव 94159 37941.

Leave a Comment