क्लस्टर 4 वालीबॉल में हिस्सा लेगी डी डी विद्या निकेतन की टीम

 

  • 15 सितंबर से 17 सितंबर 2024 के बीच गौरव इंटरनेशनल स्कूल में खेली जा रही प्रतियोगिता

कानपुर, 14 सितंबर। सी बी एस सी बोर्ड द्वारा क्लस्टर 4 वालीबॉल चैंपियनशिप 2024 गौरव इंटरनेशनल स्कूल कानपुर में 15 सितंबर से 17 सितंबर 2024 को आयोजित की जा रही है जिसमे कानपुर से डी डी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर चकेरी की अंडर-19 गर्ल्स टीम भी हिस्सा ले रही है। टीम में हिमांशी सिंह, यशी सिंह, अन्य यादव, रिया भारती, सृष्टि साहू, अंशिका उमराव, सौम्या विश्वकर्मा, जानवी सिंह, खुशी यादव प्रतिभाग करके कानपुर और अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगी। प्रतिभाग करने पर स्कूल के प्रबंधक शुभम तिवारी व खेल एच.ओ.डी सत्येंद्र सिंह यादव, सुलोचना यादव, राजेश मिश्रा, प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव व स्कूल के शिक्षक, शिक्षको ने शुभाकामनाएं दी।

Leave a Comment