एडवांस कराते ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 14 से 

 

कानपुर, 12 जुलाई। वर्ल्ड मॉडर्न सोटोकान कानपुर कराते एसोशिएशन की ओर से एक विशेष कराते ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 14 जुलाई 2024 को स्थानीय सरस्वती ज्ञान मन्दिर, इंद्रा नगर, कल्याणपुर, कानपुर मे किया जा रहा है। इस कैंप में क्युशी जसपाल सिंह, मुख्य प्रशिक्षक WMSKF, India द्वारा काॅता और कुमिते की ट्रैनिंग दी जायेगी। कराते एसोशिएशण ऑफ उत्तर प्रदेश के महा सचिव और कराते इंडिया ओर्गंनाईजेशन के संयुक्त सचिव भी है। उनके मार्गदर्शन से कराते खिलाड़ियों को एक नई उबलब्धि प्राप्त होगी। 

Leave a Comment