- पहले क्वालीफायर में मोहनी टी को 8 विकेट से किया पराजित
- सेमीफाइनल में आईपीएम कैरियर की टीम से होगा मुकाबला
कानपुर, 30 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट लीग ऑफ सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी में गुरुवार को रचित फाइनेंस सर्विसेज ने मोहनी टी को 8 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में उसका सामना आईपीएम कैरियर की टीम से होगा।
कानपुर साउथ मैदान में खेले गए प्रतियोगिता के पहले नाइट मैच में रचित फाइनेंस के कप्तान ने टॉस जीतकर मोहनी टी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मोहनी टी के लिए ओपनर बल्लेबाजों कबीर यादव व अनुकल्प सैनी ने 50 रनों की साझेदारी की। अनुकल्प के आउट होते ही पूरी टीम 18.3 ओवर में मात्र 80 रनों पर ढेर हो गई। कबीर यादव ने 13, अनुकल्प सैनी ने 23, विहान ने 11 रन का योगदान दिया। यथार्थ गुप्ता ने 10 रन पर 2 विकेट और आदविक सिंह ने 10 रन पर 2 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में रचित फाइनेंस ने 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 84 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। विकेटकीपर बल्लेबाज राजवीर मेहरोत्रा ने 46, विराट पाल ने 17 और भव्य गुप्ता ने 16 रन का योगदान दिया। मो. अर्श ने एक विकेट हासिल किया।
मैच की समाप्ति पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एपेक्स सदस्य राहुल सप्रू ने राजवीर को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया और पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी चरणजीत सिंह भी मौजूद रहे। मैच के पूर्व सभी खिलाड़ियों को ब्लैक किट प्रदान की गई। यह प्रक्रिया 2 पूर्व अंडर 12 खिलाड़ी सिद्धि मिश्रा एवं आयुषी सिंह द्वारा पूर्ण कराई गई। यह दोनों खिलाड़ी वर्तमान में यूपी अंडर 15 टीम की सदस्य हैं।