गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता में मार्कोस जायंट्स को 8 विकेट से किया पराजित
कानपुर, 30 मई। वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में आयोजित गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को चंद्रा क्रिकेट एकेडमी ने मार्कोस जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्कोस जायंट्स की टीम 126 रन बनाकर आलआउट हो गई। उसके लिए सत्य प्रकाश ने 39 और अश्वनी बाथम ने 23 रन जुटाए। वहीं, निखिल कटियार ने 3 और इमरान और लक्ष्य ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में चंद्रा क्रिकेट एकेडमी ने सलमान के नाबाद 62 और हर्ष कुमार के 55 रनों की मदद से 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर मैच पर कब्जा जमाया। अजय और अश्वनी बाथम ने एक-एक विकेट हासिल किए। सलमान को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।