कानपुर, 30 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम आजाद कुमार जैन चैलेन्जर ट्राफी का प्रथम राउण्ड का ट्रायल कानपुर साउथ मैदान में प्रातः 07:00 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन लगभग 125 खिलाड़ियों का ट्रायल होगा, जबकि शेष बचे हुये खिलाड़ियों का ट्रायल शनिवार को प्रातः 7 बजे से होगा।