दक्ष ने जमाई खिताबी हैट्रिक, तारिणी और सत्यम भी बने चैंपियन

 

  • तीन दिवसीय ग्लोबल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का गुरुवार को समापन और पुरस्कार वितरण संपन्न
  • सिंघानिया स्कूल के दक्ष खंडेलवाल को बालक वर्ग के तहत तीन कैटेगरी में मिला प्रथम स्थान
  • महिला वर्ग का खिताब तारिणी कुशवाहा ने और पुरुष वर्ग का खिताब सत्यम गिरी गुप्ता ने जीता

कानपुर, 30 मई। कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन और सर पदम पद सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ग्लोबल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का गुरुवार को समापन और पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ। सिंघानिया स्कूल के दक्ष खंडेलवाल को तीन वर्गों में प्रथम स्थान मिला। वहीं महिला वर्ग का खिताब तारिणी कुशवाहा ने, जबकि पुरुष वर्ग का खिताब सत्यम गिरी गुप्ता ने हासिल किया। प्रतियोगिता के परिणाम में सर पदमपत सिंघानिया स्कूल के बच्चे छाए रहे। इसके अलावा सेठ अनंतराम जयपुरिया, जय नारायण विद्या मंदिर, डीपीएस बर्रा, डीपीएस आजाद नगर, स्वराज इंडिया स्कूल, चिन्तल्स स्कूल, सनातन धर्म स्कूल के बच्चों को भी पुरस्कार प्राप्त हुए।

पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एसपीएसईसी मैसेज भावना गुप्ता और संजय टंडन सचिव (के टी टी ए) ने किया। इस अवसर पर मुख्य निर्णायक सुनील सिंह ,सौरभ श्रीवास्तव, केशव द्विवेदी, रवि पोपतानी , आशुतोष सत्यम झा,अलका पाठक ,प्रदीप चौहान दीपक गौड ,जीशान ,अविनाश यादव, अभिसारिका यादव, अनिल वर्मा, अनमोल दीप आदि उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

ये रहे परिणाम

अंडर 11 बालिका वर्ग में सेमी फाइनल में प्रेक्षा तिवारी ने समृद्धि नारायणी मिश्रा को 11/6,11/8,11/5 से तथा देवर्षिका शुक्ला ने आन्या वर्मा को 11/2,11/4,11/5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाइनल में प्रेक्षा तिवारी ने देवर्षिका शुक्ला को 11/3,11/7,11/13,11/8 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 11 बालक वर्ग में सेमी फाइनल में अपराजित सिंह ने विराट गुप्ता को 14/12,11/6,11/8,11/5 से तथा दूर्वांक ने मानस पोपतानी को 11/9,11/9,9/11,2/11,11/9 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाइनल में दूर्वांक ने अपराजित सिंह को 14/12,11/6,11/4,11/6 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 13 बालिका वर्ग में सेमी फाइनल में प्रेक्षा तिवारी ने आन्या गुप्ता को 8/11,11/5,11/8,11/8 से तथा आराध्या सिंह ने भव्या सिंह को 11/4,11/3,11/4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाइनल में आराध्या सिंह ने प्रेक्षा तिवारी को 11/4,3/11,11/7,11/2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 13 बालक वर्ग में सेमी फाइनल में विहान ने दुर्वांक को 9/11,119,11/8,13/11 से तथा युग अग्निहोत्री ने दक्ष सिंह को 10/12,6/11,11/7,17/15,11/8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाइनल में विहान ने युग अग्निहोत्री को 11/9,711,11/3,3/11,11/8 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 15 बालिका वर्ग में सेमी फाइनल में कावी शाह ने आराध्या सिंह को 11/4,9/11,11/1,11/7 से तथा अंशिका गुप्ता ने अवंतिका को 5/11,11/9,11/3,12/10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाइनल में अंशिका गुप्ता ने कावी शाह को 3/11,11/3,11/9,11/7 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 15 बालक वर्ग में सेमी फाइनल में दक्ष खंडेलवाल ने उज्जवल अवस्थी को 11/4,11/2,11/9 से तथा अव्यांश मल्होत्रा ने तन्मय राठौर को 11/9,11/7,11/9 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाइनल में दक्ष खंडेलवाल ने अव्यांश मल्होत्रा को 11/8,11/7,11/7 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 17 बालिका वर्ग में सेमी फाइनल में सुविज्ञा कुशवाहा ने कावी शाह को 11/3,8/11,11/5,11/4 से तथा अबाना लायल ने मुस्कान सोनकर को 8/11,11/7,12/10,11/2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाइनल में सुविज्ञा कुशवाहा ने अबाना लायल को 11/6,7/11,11/8,11/8 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 19 बालिका वर्ग में सेमी फाइनल में तान्या राणा ने अबाना लायल को 13/15,11/7,7/11,11/3,11/7से तथा श्रृष्टि मिश्रा ने सुविज्ञा कुशवाहा को 11/7,11/7,11/8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई तथा फाइनल में श्रष्टि मिश्रा ने तान्या राणा को 11/7,11/7,11/8 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 19 बालक वर्ग में सेमी फाइनल में अक्षत अग्रवाल ने दक्ष खंडेलवाल को 11/3/6/11,11/3,11/6 से तथा अव्यांश मल्होत्रा ने उज्ज्वल अवस्थी को 11/9,11/7,11/9 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाइनल में अक्षत अग्रवाल ने अव्यांश मल्होत्रा को 11/4,11/9,6/11,11/9 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में बुलेट गैर करते हुए तारिणी कुशवाहा ने सृष्टि मिश्रा को सीधे सेटों में 119 1210 119 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि अबाना लायल ने तानिया राणा को दूसरे सेमीफाइनल में संघर्षपूर्ण मैच में 8 /11, 7 /11, 12/ 10, 11/8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में तारिणी कुशवाहा ने अबाना लाएल को 11-8, 11-9, 11-8 से हराकर चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।

पुरुष वर्ग में सेमी फाइनल में सत्यम गिरी गुप्ता ने दक्ष खंडेलवाल को 11/8,11/4,11/4 से तथा श्रेयस ने दिलीप सेन को 11/9,10/12,9/11,11/3,11/4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, फाइनल में सत्यम गिरी गुप्ता ने श्रेयश को 11/4,11/5,11/7 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

Leave a Comment