जेएनटी ‘बी’ ने जेएनटी ‘ए’ को 5 विकेट से हराया

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • अंडर–12 क्रिकेट कैंप के चौथे दिन दिखा रोमांच, जियांश की घातक गेंदबाजी से टीम ‘ए’ ढेर

 

कानपुर, 31 अक्टूबर।

जे० एन० टी० स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंडर–12 क्रिकेट कैंप के चौथे दिन खेले गए 40 ओवरों के मुकाबले में जे० एन० टी० ‘बी’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जे० एन० टी० ‘ए’ को 5 विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ टीम ‘बी’ ने कैंप की सर्वश्रेष्ठ टीमों में अपना स्थान पक्का कर लिया।

टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय रहा फायदेमंद

जे० एन० टी० ‘बी’ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो पूरी तरह सफल रहा। जियांश की घातक गेंदबाजी के आगे टीम ‘ए’ 24.4 ओवर में सिर्फ 71 रन पर सिमट गई। टीम ‘ए’ की ओर से अनन्त कुमार ने 19 व विराज पाल ने 13 रन बनाए। वहीं जियांश ने 17 रन देकर 4 विकेट, मयंक सिंह ने 11 रन देकर 2 विकेट और यशराज ने 1 रन देकर 2 विकेट झटके।

मिहिर सिंह की शानदार बल्लेबाजी से मिली जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए जे० एन० टी० ‘बी’ ने 5 विकेट खोकर विजयी रन बना लिए। टीम के लिए मिहिर सिंह ने सर्वाधिक 36 रन, जबकि विराट महेश्वरी ने 14 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में धैर्य ने 20 रन देकर 2 विकेट और आदर्श ने 24 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।

रणजी खिलाड़ी नरेन्द्र सिंह ने साझा किया अनुभव

मैच के बाद सर्विसेज के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं वर्तमान में दिल्ली की अंडर–16 टीम के मुख्य कोच नरेन्द्र सिंह ने युवा खिलाड़ियों से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने खिलाड़ियों को क्रिकेट में अनुशासन, फिटनेस और तकनीकी निखार के महत्व पर विशेष रूप से प्रेरित किया। साथ ही, जे० एन० टी० फाउंडेशन के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था प्रदेश क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभा रही है।

सम्मान समारोह और उपस्थिति

अंत में संस्था द्वारा नरेन्द्र सिंह का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर के० सी० ए० अध्यक्ष एस० एन० सिंह, जे० एन० टी० निदेशक संजय तिवारी, और अहमद अली खान (तालिब) उपस्थित रहे। कैंप का समापन कल एक टी–20 मैच के साथ किया जाएगा।

 

Leave a Comment