आइंस इंडिया ने मेहरोत्रा डेंटल्स को 21 रनों से हराया

 

 

  • आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में कप्तानों की शानदार पारियों के साथ लीग चरण सम्पन्न
  • शिवांश कनौजिया बने ‘मैन ऑफ द मैच’, कल होगा फाइनल मुकाबला

 

कानपुर, 6 जून 2025।

ए.एस. क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर सुपीरियर कप के लीग चरण का अंतिम मुकाबला आज खेला गया, जिसमें आइंस इंडिया ने मेहरोत्रा डेंटल्स को 21 रनों से हराकर प्रतियोगिता का समापन शानदार तरीके से किया।

शिवांश की कप्तानी पारी, आइंस इंडिया ने बनाए 160 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए आइंस इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। टीम के कप्तान शिवांश कनौजिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की शानदार पारी खेली, जबकि पार्थ ने 32 रन का योगदान दिया। मेहरोत्रा डेंटल्स के लिए कृष्णा और आदित्य गर्ग ने 2-2 विकेट, जबकि रेहान ने 1 विकेट लिया।

अर्नव वर्मा का संघर्ष, जीत से चूकी मेहरोत्रा डेंटल्स

जवाब में मेहरोत्रा डेंटल्स की टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 21 रनों से हार गई। कप्तान अर्नव वर्मा ने 64 रन की तेज पारी खेली, उन्हें मयंक तिवारी ने 14 रन बनाकर सहयोग दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।आइंस इंडिया की ओर से अक्षज दीक्षित ने 2 विकेट, जबकि कुशाग्र और शिवांश ने 1-1 विकेट झटके।

मैन ऑफ द मैच’ शिवांश कनौजिया

उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए शिवांश कनौजिया को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जिनका पुरस्कार नेहा अग्रवाल ने प्रदान किया।

खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अंकित मेहरोत्रा और श्रवण शुक्ला ने बच्चों को अनुशासन के साथ खेलने और कड़ी मेहनत को अपना साथी बनाने की प्रेरणा दी।

श्रीमती सीमा सिंह और श्रीमती रीता देवी ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया।

कल का फाइनल और विशेष कार्यक्रम

एएस क्रिकेट एकेडमी के सचिव प्रमोद पाटिल ने बताया कि शनिवार को दोपहर 2 बजे से कानपुर टाइटंस और जेबी फाइटर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कल्याणपुर विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, केसीए अध्यक्ष एस.एन. सिंह एवं डॉ. रोहित तिवारी शामिल होंगे। प्रातः 6:30 बजे बच्चों के अभिभावकों के बीच एक मैत्री मैच भी खेला जाएगा।

उपस्थिति

इस अवसर पर पूजा पाटिल, प्रशांत शुक्ला, राकेश पासवान, पुष्पेंद्र सिंह, विदुषी मिश्रा, अपूर्वा, धनंजय यादव, विकास तिवारी, रितेश सिंह, निष्कर्ष श्रीवास्तव, श्रृंजुल तिवारी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment