13वीं JNT अंडर-12 क्रिकेट लीग : अचिंत्य 11 ने ओलिवर ब्राउन 11 को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

 

 

 

  • कानपुर साउथ ए मैदान पर खेला गया दूसरा क्वालिफायर मुकाबला, अभिनव तिवारी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया

 

कानपुर, 6 जून 2025।

13वीं JNT Under-12 Cricket League for Sigma Greeplock Trophy के तहत खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में अचिंत्य इंश्योरेंस 11 ने ओलिवर ब्राउन 11 को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मुकाबला कानपुर साउथ ए मैदान पर खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों पर सिमटी ओलिवर ब्राउन 11

टॉस जीतकर अचिंत्य इंश्योरेंस 11 ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ओलिवर ब्राउन 11 की टीम 24.1 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से अफ्फान हबीब ने सर्वाधिक 23 रन, जबकि अग्रिम कुमार ने 17 रन का योगदान दिया। अभिनव तिवारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट, जबकि ओम मृत्युंजय ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा कर 24.3 ओवर में हासिल की जीत

जवाब में अचिंत्य इंश्योरेंस 11 ने 24.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए आद्रिक ने सबसे अधिक 33 रन, हर्षवर्धन ने 26 रन, और आयुष विश्वकर्मा ने नाबाद 25 रन बनाए। गेंदबाजी में नमन, माधव, अफ्फान, कार्तिक और देवेश ने एक-एक विकेट लिए।

 ‘मैन ऑफ द मैच’ बने अभिनव तिवारी

अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर अभिनव तिवारी को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। उन्होंने विपक्षी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए 4 अहम विकेट चटकाए।

Leave a Comment