“आगाज 2024’में एचबीटीयू के खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

 

  • एथलेटिक्स में एचबीटीयू ने 15 इवेंट्स में हासिल किया पहला स्थान 
  • चेस में भी एचबीटीयू की लड़कियों ने किया क्लीन स्वीप तो कैरम में भी मिला खिताब 

कानपुर, 14 अप्रैल। एचबीटीयू के एथलेटिक्स कम स्पोर्ट्स फेस्टिवल “आगाज 2024’में एथलेटिक्स के मुकाबलों में एचबीटीयू के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, जबकि एबीईएस से उसे कड़ी चुनौती भी झेलनी पड़ी। वहीं, चेस में भी एचबीटीयू की लड़कियों ने क्लीन स्वीप किया, जबकि कैरम में भी एचबीटीयू विनर रहा। उल्लेखनीय है कि स्पोर्ट्स फेस्टिवल का शुभारंभ 13 अप्रैल को हुआ था, जबकि समापन 15 अप्रैल को होगा।

एथलेटिक्स इवेंट्स में एचबीटीयू के छात्रों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 15 इवेंट्स अपने नाम किए, जबकि कई इवेंट्स में वह दूसरे और तीसरे स्थान पर भी रहा। 400 मी. गर्ल्स में एचबीटीयू की अभिलाषा, शॉटपुट गर्ल्स में तनिष्का, लॉन्ग जंप में नम्रता सिंह, 200 मी. में त्रिशा सिंह, 4 गुणा 100 गर्ल्स में नम्रता, अंशिका, कोमल और श्रुति की चौकड़ी ने बाजी मारी। इसी तरह डिस्कस गर्ल्स में रुचि, जैवलिन गर्ल्स में तनिष्का, जैवलिन बॉयज में विनय, 100 मी. बॉयज में तौकीर अंसारी, 100 मी. गर्ल्स में त्रिशा सिंह, ट्रिपल जंप बॉयज में गौरव नागर और गर्ल्स में नम्रता सिंह, 4 गुणा 200 मी. गर्ल्स में त्रिशा, अभिलाषा, खुशी, तितिशा के साथ ही हाई जंप बॉयज में प्रखर अवस्थी और गर्ल्स में तितिशा ने विजय हासिल कर एचबीटीयू का मान बढ़ाया। वहीं 400 मी. बॉयज में एबीईएस के आदित्य तेवर, शॉटपुट बॉयज में एबीइएसआर्यन बाल्यान, लॉन्ग जंप बॉयज में एबीइएस के गौरव कुमार, 1500 मी. में यूपीटीटीआई के जंगेश धकरेज, 4 गुणा 100 मी. बॉयज में एबीईएस, डिस्कस बॉयज में एबीईएस के आर्यन बाल्यान, 800 मी. बॉयज में यूपीटीटीआई के जगनेश, 200 मी. बॉयज में एबीईएस के आदित्य तिवारी, 4 गुणा 200 मी. रिले बॉयज में एबीईएस की टीम विनर रही।

टेबल टेनिस के बॉयज कैटेगरी में पीएसआईटी विनर रहा, वहीं एचबीटीयू ए को रनर्स अप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। वहीं गर्ल्स मे यूपीटीटीआई विजेता बना तो एचबीटीयू की टीम उपविजेता।

शतरंज के खेल में बालक वर्ग में एआईटीएच के अंकित सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कियों में एचबीटीयू की भव्या भार्गव विजेता रहीं।

इसी तरह कैरम के बालिका वर्ग में एचबीटीयू की लड़कियों ने बाजी मारी तो यूपीटीटीई की लड़कियां उपविजेता बनीं।

क्रिकेट में एबीईएस गाजियाबाद की टीम ने यूपीटीटीआई को 125 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। एबीईएस के लिए उत्कर्ष यादव ने 60 और आयुष ने 53 रन का योगदान दिया, जबकि स्वप्निल और गौरव राजपूत ने 3-3 विकेट लिए। आयुष वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बैडमिंटन के बालिका वर्ग में यूपीटीटीआई की टीम विनर रही तो एचबीटीयू रनर्स-अप रहा। वहीं बॉयज के सेमीफाइनल में पीएसआईटी और एचबीटीयू बी तो यूपीटीटीआई और एचबीटीयू ए के बीच मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी।

Leave a Comment