आनन्देश्वर और आदित्य किचन गैलरी की शानदार जीत

 

 

 

  • दीबा नसीम खान अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए दो मुकाबले, शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने दिलाई जीत

 

 

कानपुर, 11 जून।

वान्डर्स क्लब द्वारा आयोजित एवं कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त द्वितीय दीबा नसीम खान स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए, जिनमें शानदार प्रदर्शन करते हुए आनन्देश्वर पॉलिपैक एकादश एवं आदित्य किचन गैलरी ने क्रमशः अपने-अपने मैच जीतकर विजयी पताका लहराई। दोनों मुकाबले कानपुर साउथ के मैदानों पर खेले गए, जहां युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और जुझारूपन से दर्शकों को खूब रोमांचित किया।

दिव्यांश ने जड़ी फिफ्टी

कानपुर साउथ-बी मैदान पर खेले गए मैच में शुभ आनन्दम एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। दिव्यांश पाण्डे (63) और विश्वजीत सचान (38) की पारियों के बावजूद टीम 32.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। आनन्देश्वर पॉलिपैक की ओर से माधव गुप्ता ने 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए और मैच का रुख पलट दिया।

देव दुबे की अर्धशतकीय पारी ने दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए आनन्देश्वर पॉलिपैक की टीम ने 24.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 185 रन बना लिए। देव दुबे (52), मो. कासिम (27), और राजवीर मल्होत्रा (31* रन) ने मैच को अपने पक्ष में किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब शानदार गेंदबाजी के लिए माधव गुप्ता को मिला।

वंश जुनेजा की घातक गेंदबाजी से आदित्य किचन गैलरी विजयी

कानपुर साउथ-ए मैदान पर आदित्य किचन गैलरी की टीम 26.3 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हुई। देवांग गंगवार (17) और अविरल पोद्दार (19* रन) ने उपयोगी योगदान दिया।अन्नपूर्णा-परमट की ओर से मो. हमजा, समर्थ सिंह और हार्दिक पाठक ने 2-3 विकेट लिए।

लक्ष्य के करीब आकर चूकी अन्नपूर्णा-परमट

लक्ष्य का पीछा करते हुए अन्नपूर्णा-परमट की टीम 30 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। हार्दिक पाठक (23) और अमरेन्द्र सिंह (18) ही संघर्ष कर सके। आदित्य किचन गैलरी की ओर से वंश जुनेजा ने केवल 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने।

Leave a Comment