- केडीएमए जूनियर लीग में 1 विकेट से हराया रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को
- आशीष कुमार की शानदार 79 रनों की पारी
Kanpur 11 May:
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत जेम्स मैदान पर खेले गए ‘जूनियर’ डिवीजन के मैच में काउण्टी क्लब ने आशीष कुमार (79 रन), वंसुल (34 रन), आशीष सविता (21 रन पर 3 विकेट) एवं दीपांशु गुप्ता (31 रन पर 3 विकेट) की बदौलत रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया को 1 विकेट से पराजित कर दिया ।
गेंदबाजों ने किया कमाल
आशीष सविता ने 21 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि दीपांशु गुप्ता ने भी 31 रन देकर 3 विकेट लिए। अर्नव शर्मा को भी 2 विकेट मिले। इनकी बदौलत रिजर्व बैंक की टीम 183 रनों पर सिमट गई।
आखिरी ओवर में जीत, सांसें थमीं रही दर्शकों की
काउण्टी क्लब ने 33.1 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। यह जीत 1 विकेट से मिली, जो मुकाबले को बेहद रोमांचक बना गई।
रिजर्व बैंक की ओर से ये रहे प्रमुख खिलाड़ी
अमित मिश्रा ने 49, आसिफ इकबाल ने 39 और अमित मेहरा ने 35 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। गेंदबाजी में निखिल विश्वकर्मा ने 43 रन पर 3 विकेट लिए।