वीएसएसडी कॉलेज में राष्ट्रीय मूक-बधिर सीनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ”

 

 

 

  • कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह और सीए नीतू सिंह ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन, प्रतियोगिता में दिखा जोश और समर्पण

 

कानपुर, 20 जून।

वीएसएसडी कॉलेज में राष्ट्रीय मूक-बधिर सीनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शुभारंभ गरिमामय माहौल में हुआ। इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह और विक्रमादित्य सिंह सनातन धर्म कॉलेज प्रबंध समिति की सचिव सीए नीतू सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके उत्साह, समर्पण और खेल भावना की सराहना की।

चैंपियनशिप का आयोजन मूक-बधिर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने और उनके खेल कौशल को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने आयोजन में भाग लिया, जिससे आयोजन स्थल खेल ऊर्जा और जोश से सराबोर रहा।

व्यवस्थाओं में जुटा रहा पूरा संगठन

इस प्रतियोगिता के आयोजन में संगठन के अध्यक्ष वी. कुमार और उपाध्यक्ष जितेंद्र ने नेतृत्व करते हुए समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी की। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन कौशिक, उपप्राचार्य डॉ. नीरू टंडन और आयोजन सचिव डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा और व्यवस्थाएं संभालीं।

मंच संचालन श्रीमती रीना पांडे द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया, जिन्होंने खिलाड़ियों और अतिथियों के स्वागत से लेकर आयोजन की प्रत्येक गतिविधि को भावपूर्ण शब्दों से जोड़ा।

Leave a Comment