क्राइस्टचर्च कॉलेज ने इण्टर कालेजियट टूर्नामेंट में दर्ज की शानदार जीत

 

  • भव्य उद्घाटन के साथ टूर्नामेंट का आगाज

Kanpur 26 November: छत्रपति शाह जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इण्टर कालेजियट पुरुष टूर्नामेंट का उद्घाटन डी० ए० वी० ग्राउंड पर डी० ए० वी० कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अरुण कुमार दीक्षित द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में क्राइस्टचर्च कॉलेज ने पी० एस० आई० टी० को 122 रनों से हराकर शानदार आगाज किया। 

मैच का विवरण:

क्राइस्टचर्च कॉलेज की पारी: निर्धारित 20 ओवरों में 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

दिव्यांश शाहु: 95 रन (शानदार प्रदर्शन)

शिवांशु सचान: नाबाद 59 रन

पी० एस० आई० टी० की पारी: पूरी टीम 76 रनों पर सिमट गई।

क्राइस्टचर्च के गेंदबाज: अखिलेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की।

प्रमुख खिलाड़ी और मैन ऑफ द मैच

क्राइस्टचर्च के दिव्यांश शाहु को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयोजन सचिव मृत्युंजय कुमार सिन्हा ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की जानकारी दी और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

 

Leave a Comment