सी.एस.जे.एम. विश्वविद्यालय, कानपुर की टीम बनी अन्तर महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता की विजेता

 

Kanpur 26 November: हर सहाय महाविद्यालय, पी. रोड, कानपुर में आयोजित अन्तर महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता (महिला वर्ग) 2024-25 में सी.एस.जे.एम. विश्वविद्यालय, कानपुर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने चौधरी सुघर सिंह महाविद्यालय, जसवंत नगर, इटावा की टीम को पराजित कर विजेता का खिताब जीता।

मुख्य अतिथि का संबोधन और पुरस्कार वितरण

समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. मुरलीधर राम, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, कानपुर मंडल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। खेलों के माध्यम से विद्यार्थी न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनते हैं।”

टीम के खिलाड़ियों का योगदान

सी.एस.जे.एम. विश्वविद्यालय की टीम की जीत में खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास और रणनीतिक खेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा।

प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी

प्रतियोगिता के माध्यम से विश्वविद्यालय टीम के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन भी किया गया, जो भविष्य में उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

समारोह में विशिष्ट उपस्थिति

इस अवसर पर प्रो. अमर श्रीवास्तव, प्रो. स्वदेश श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। विजेता टीम की इस सफलता ने महाविद्यालय और विश्व विद्यालय दोनों का गौरव बढ़ाया है।

Leave a Comment