Kanpur 25 November: स्कॉलर मिशन स्कूल, बैकुंठपुर, बिठूर रोड में आयोजित के.एस.एस. इंटर स्कूल बास्केटबॉल बालिका वर्ग ओपन प्रतियोगिता के पहले दिन के मुकाबले रोमांचक रहे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद पूर्ण चंद विद्या निकेतन, द चिन्तल्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल और द गेंजेस वर्ल्ड स्कूल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
पहले दौर के मुकाबले:
स्कॉलर मिशन स्कूल बैकुंठपुर ने एन.एल.के. अकादमी को 8-6 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
दूसरे दौर के परिणाम:
- पूर्ण चंद विद्या निकेतन ने सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 32-0 से हराया।
- द चिन्तल्स स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीपीएस बर्रा को 18-4 से पराजित किया।
- आर्मी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस आजाद नगर को कड़े मुकाबले में 16-10 से हराया।
- द गेंजेस वर्ल्ड स्कूल ने जय नारायण विद्या मंदिर को 21-12 से शिकस्त दी।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें:
- 1. पूर्ण चंद विद्या निकेतन
- 2. द चिन्तल्स स्कूल
- 3. आर्मी पब्लिक स्कूल
- 4. द गेंजेस वर्ल्ड स्कूल
मुख्य अतिथि का संदेश:
प्रधानाचार्य डॉ. रीता सक्सेना ने विजेता टीमों को बधाई दी और कहा कि सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने खिलाड़ियों के खेल कौशल और टीम भावना की सराहना की और उन्हें सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
अगले मुकाबले:
सेमीफाइनल और फाइनल मैच 26 नवम्बर को सुबह 9:00 बजे से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन समारोह उसी दिन होगा, जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।