- अंडर-19 ट्रायल मैच में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
- सेलेक्टर्स को प्रभावित करने की कोशिश में जुटे युवा सितारे
Kanpur 9 April: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (सत्र 2025-26) के अंतर्गत अंडर-19 वर्ग का ट्रायल मैच आज सप्रू मैदान, कानपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मुकाबले में टीम ‘बी’ और टीम ‘डी’ के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, जिसमें कई उभरते हुए खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव श्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रायल मैच का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की पहचान करना था, जो आगामी सत्र के लिए उत्तर प्रदेश टीम में जगह बना सकें।
इन खिलाड़ियों ने खींचा सेलेक्टर्स का ध्यान
मैच में अवयक्त पाण्डे, आयुष पाण्डे, अंकज शर्मा, हर्ष सिंह, मयंक सिंह और सृजन राय ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का भरपूर प्रयास किया।
बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के हर विभाग में इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।