- दिन जैन इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा और एलन हाउस पब्लिक स्कूल ने हासिल किया तीसरा स्थान
कानपुर, 31 अगस्त। शनिवार को रूमा स्थित ऐलन हाउस स्कूल के तत्वावधान में कानपुर सहोदय स्कूल (केएसएस) तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में एलनहाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन की टीम ओवरआल विजेता बनी। वहीं, दि जैन इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा और एलन हाउस पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में एलनहाउस खलासी लाइन विजेता और वुडबाइन स्कूल उपविजेता बना। बालिका वर्ग में दि जैन इंटरनेशनल स्कूल विजेता और जेएमडी वर्ल्ड स्कूल उपविजेता बना। इस प्रतिस्पर्धा के माध्यम से बच्चों के सपनों को पंख देने का प्रयास किया गया, जिसमें शहर के 17 सहोदय स्कूल के लगभग 200 प्रतियोगी सम्मिलित हुए। संपूर्ण प्रतियोगिता को प्रतियोगियों की उम्र और तैराकी के विभिन्न तरीकों के मद्देनजर पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया। प्रत्येक श्रेणी में 8 वर्ष, 11 वर्ष, 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष की आयु सीमा के अनुसार समूह बनाए गए थे। तैराकी के दौरान श्रेष्ट प्रतियोगियों को चयन मुख्यतः फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक और बटरफ्लाई स्टाइल के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में मेडले रिले ओपन और फ्री स्टाइल रिले का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. कीर्ति चौधरी, प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता एवं कानपुर जिला तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी एवं केआर एजुकेशन सेंटर की प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा आदि उपस्थित रहे। डॉ कीर्ति चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में तैराकी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है।
इस दौरान अतिथियों ने न केवल प्रतियोगियों के प्रयास को सराहा, बल्कि उनका उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का संचालन ऐलनहाउस रूमा के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ. खालिद अजमी, स्विमिंग कोच सान्या दानिश, मोहम्मद शारिक और राजेश कुमार की देख-रेख में हुआ।