- आईपीएम के लिए आयुष तो डीकेजी मोबाइल्स के लिए मानस बने जीत का चेहरा
कानपुर, 23 मई।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की देखरेख में जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग फॉर सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी में कानपुर साउथ ग्राउंड पर दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में आईपीएम कैरियर ने अचिंत्य इंश्योरेंस इलेवन को 68 रनों से हराया, जबकि दूसरे मैच में डीकेजी मोबाइल्स ने सिग्मा इलेवन को 5 विकेट से शिकस्त दी। दोनों ही मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
आईपीएम कैरियर की धमाकेदार जीत, आयुष की शतकीय पारी
कानपुर साउथ ए ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में आईपीएम कैरियर ने अचिंत्य इंश्योरेंस इलेवन को 68 रनों से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आईपीएम कैरियर ने 25 ओवर में 191 रन बनाए। आयुष चौधरी ने शानदार नाबाद 100 रन (79 गेंद) की पारी खेली, जिसमें उनके आक्रामक स्ट्रोक्स ने सभी का ध्यान खींचा। अम्रत शर्मा ने भी 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। गेंदबाजी में राज्यवर्धन ने 32 रन देकर 3 विकेट और धैर्य अग्रवाल ने 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में अचिंत्य इंश्योरेंस इलेवन की टीम 24.1 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई। आद्रिक ने सर्वाधिक 58 रन और युवराज ने 24 रन बनाए, लेकिन यह लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं था। क्रष्णा शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव और रुद्रांश ने 2-2 विकेट लेकर आईपीएम की जीत सुनिश्चित की।
डीकेजी मोबाइल्स ने सिग्मा इलेवन को 5 विकेट से रौंदा
दूसरे मैच में डीकेजी मोबाइल्स ने सिग्मा इलेवन को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिग्मा इलेवन की टीम 23.1 ओवर में मात्र 76 रन पर सिमट गई। अथर्व श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 26 रन और कबीर यादव ने 12 रन बनाए, लेकिन तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और चार रनआउट हुए। मानस यादव ने 2 विकेट लेकर सिग्मा की बल्लेबाजी को तहस-नहस किया। जवाब में डीकेजी मोबाइल्स ने 20.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयांस उपाध्याय ने नाबाद 27 रन और रुद्रांश चौधरी ने नाबाद 15 रन की पारी खेली। सिग्मा के लिए आदर्श पाल ने 2 विकेट हासिल किए, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था।