- राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना, संतों से भी की मुलाकात
- संकट मोचन सेना प्रमुख संजय दास से हुई विशेष भेंट
- हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने करवाया पूजन
- मीडिया से दूरी बनाए रखी विराट-अनुष्का ने
अयोध्या, 25 मई।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शनिवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे। दोनों ने राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में विधिवत दर्शन-पूजन किया।
हनुमानगढ़ी में महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी एवं संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास से विराट और अनुष्का की मुलाकात हुई। वहीं हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने उन्हें पूजा-अर्चना कराई।
पूरे कार्यक्रम के दौरान विराट और अनुष्का ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर प्रशासन के साथ उनकी उपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। अयोध्या में दोनों की यह आध्यात्मिक यात्रा शांत और श्रद्धामयी माहौल में संपन्न हुई।