- ग्रीन पार्क में होगा चयन, 15 अप्रैल से चैंपियनशिप
Kanpur 3 April: कानपुर में अंडर-20 अंतर मंडलीय फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारी जोरों पर है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कानपुर मंडलीय टीम का ट्रायल 9 व 10 अप्रैल को शाम 3 बजे से ग्रीन पार्क में आयोजित किया जाएगा।
ट्रायल में भाग लेने के लिए आवश्यक योग्यता
- जन्मतिथि 1 जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2008 के बीच होनी चाहिए।
- खिलाड़ियों को अपने मूल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो फोटो साथ लाने होंगे।
- जिन खिलाड़ियों के CSR फॉर्म उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ में जमा हैं, वे ट्रायल में शामिल हो सकते हैं।
15 अप्रैल से कानपुर में होगी चैंपियनशिप
- कानपुर में अंतर मंडलीय अंडर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप 15 अप्रैल से आयोजित की जाएगी।
- चयनित खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कानपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
संपर्क करें
- ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी नेशनल खिलाड़ी आशिक इकबाल और सुनील कुमार से संपर्क कर सकते हैं।
- यह चयन प्रक्रिया युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी।