गोल्ड कप के फाइनल में जीटीबी वारियर्स से भिड़ेगी ट्राइडेंट

 

  • दूसरे सेमीफाइनल में ट्राइडेंट ने चंद्रा क्रिकेट एकेडमी को 29 रन से हराया

लखनऊ, 1 जून। वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में खेली जा रही गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में ट्राइडेंट ने चंद्रा क्रिकेट एकेडमी को 29 रन से हराकर फाइनल में जीटीबी वारियर्स के खिलाफ खेलने का अधिकार हासिल कर लिया।

डीएवी ग्राउंड पर खेले गए मैच में ट्राइडेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 161 रन बनाए। सूरज ने 60, वीरभान ने 29 और हिमांशु ने 21 रन बनाए। तरुण ने 3 और निखिल ने 2 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में चंद्रा क्रिकेट एकेडमी किंतराम 132 रन पर ढेर हो गई। हर्ष ने 39 और सलमान ने 20 रन का योगदान दिया। वहीं शाहरुख ने 3 और सचिन ने 2 विकेट झटके। सूरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Comment