- विश्विद्यालय और संबद्ध सभी महाविद्यालयों के सभी कोर्सेस में 2 सीटों पर लागू होगा खेल कोटा
- विश्विद्यालय की एकेडमिक काउंसिल ने खेल नीति में उल्लिखित प्राविधानों के तहत दी मंजूरी
- आगामी सत्र से लागू होगा खेल कोटा, विश्वविद्यालय समेत सभी संबद्ध महाविद्यालयों के समस्त कोर्सेज में मिलेगी छूट
कानपुर, 2 जून। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में तथा विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के सभी कोर्सेज में अब स्पोर्ट्स कोटा के तहत दो सीटों को आरक्षित किया जाएगा। विश्वविद्यालय की खेल नीति 2023 के तहत इस प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल की मंजूरी मिल गई है। आगामी सत्र से यह नियम लागू हो जाएगा, जिसके तहत विश्वविद्यालय समेत सभी संबध महाविद्यालयों में समस्त कोर्सेज में दो प्रवेश खेल कोटा के तहत देना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय परिसर में शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले समस्त स्पोर्ट्स क्लबों के रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्टर्ड जिला व राज्य स्तरीय संघों के साथ विश्वविद्यालय के नाम से ही रजिस्ट्रेशन कुलपति या कुलसचिव की अनुमति के बाद ही कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
खेल नीति के तहत स्पोर्ट्स कोटा एडमिशन का प्राविधान किया गया है। इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत ट्रायल के आधार पर प्रवेश देगा। स्पोर्ट्स कोटा से प्रवेश पाने वाले खिलाड़ियों को प्रवेश के समय ही सुनिश्चित करना होगा कि वे इंटरयूनिवर्सिटी, नेशनल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेंगे। यदि कोई खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन व प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के प्रति उदासीन नजर आता है तो विश्वविद्यालय उन्हें दी गई छूट रद कर सकता है। फिर ऐसे छात्रों को अन्य की तरह पूरी फीस देनी होगी। इसके अलावा, खेल कोटे में प्रवेश पाने वाले छात्रों द्वारा प्रैक्टिस, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और कैंप में हिस्सा लेने के लिए दी गई छुट्टियों को उपस्थिति के तौर पर माना जाएगा।