कानपुर, 28 अप्रैल। कानपुर फाऊंडेशन के सचिव जय बजाज जी ने पूर्व क्रिकेटर शंकर लाल काकवानी के आकस्मिक निधन पर स्थानीय बाल निकुंज स्वरूप नगर में शोकसभा का आयोजन किया। जय बजाज ने बताया कि शंकर लाल काकवानी कानपुर के सम्मानित क्रिकेटरों में से थे, जिन्होंने 1987 में “इंडिया टीम” अंडर 17 का कैंप किया था। इसके अलावा 17 वर्ष व 19 वर्ष से कम आयु में यूपी का प्रतिनिधित्व किया था। शंकर लाल काकवानी कानपुर का गौरव थे। अपना पूरा क्रिकेट कानपुर क्रिकेटर्स क्लब के परमानेंट मेंबर के रूप में निभाया।
इस सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शंकर लाल काकवानी जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस सभा में पूर्व क्रिकेटर व कानपुर क्रिकेटर्स के पूर्व खिलाड़ी एवं कानपुर स्पोर्ट्स फेडरेशन के सदस्य जिसमें आशु मेहरोत्रा, मनीष मालवीय, सतीश दुरई, संजय दीक्षित, राजेश जायसवाल, फजल जहीर, कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार संजीव मिश्रा, जफर आलम खान और कैसीए से दिनेश कटियार आदि लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।