- कैसीए की संडे लीग स्पार्क ट्रॉफी के एलिमिनेटर में मेडेक्स इलेवन को 13 रनों से किया पराजित
- अगले रविवार की रात क्वालीफायर में परेल प्रापर्टीज का मुकाबला पैंथर एकादश से होगा।
कानपुर, 28 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्राफी (सन्डे लीग) के एलीमिनेटर राउंड के लिये आई. आई. टी. मैदान में खेले गये मैच में पैंथर एकादश ने कामरान अली (85 रन, 42 गेंद, 13 चौके), आशीष बाजपेई (50) एवं समन्वय दीक्षित (47 रन एवं 36 पर 2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर मेडेक्स एकादश को कडे संर्घष में 13 रनों से पराजित कर दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर एकादश ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 252 रन बनाए। कामरान अली और आशीष बाजपेई 50 के अलावा समन्वय, दीक्षित ने 47 और हसीन अहमद ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया। अमन भदौरिय ने 37 पर 2 और जीतेन्द्र दीक्षित ने 56 पर 2 विकेट लिए। जवाब में मेडेक्स एकादश 30 ओवर में 6 विकेट पर 239 रन ही बना सका। अमन भदौरिया ने 86, शुभम चौधरी ने 35, प्रसून दोसर ने 32 एवं जीतेन्द्र दीक्षित ने 22 रन बनाए। समन्वय दीक्षित ने 36 पर 2 एवं रवि सोनकर ने 55 पर 2 विकेट चटकाए। समन्वय को उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैन आफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया।
अगले रविवार की रात क्वालीफायर में परेल प्रापर्टीज का मुकाबला पैंथर एकादश से होगा।