- फर्स्ट कॉस्को कानपुर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट सीरीज के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबले
कानपुर, 28 अप्रैल। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फर्स्ट कॉस्को कानपुर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट सीरीज के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमे अंडर 9 कैटेगरी में अभिराज सिंह ने बालक और आरना द्विवेदी ने खिताबी जीत हासिल की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.ए.के.अग्रवाल (प्रेसिडेंट केडीबीए), विशिष्ट अतिथि डॉ. मनीषा अग्रवाल (वाइस प्रेसिडेंट केडीबीए), सुभाष गौतम (कॉस्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रीजनल सेल्स ऑफिसर), राघव अग्रवाल (कंपनी सेक्रेटरी गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सभी वर्गों के फाइनल परिणाम
अंडर 09 एकल बालक वर्ग
अभिराज सिंह ने श्रेयश झा को 21-15, 18-21, 21-18 से मात दी।
अंडर 09 एकल बालिका वर्ग
आरना द्विवेदी ने आराध्या मिश्रा को 21-02, 21-04 से पराजित किया।
अंडर 11 एकल बालक वर्ग
एस तनुष रेड्डी ने देवांश गुप्ता को 21-10, 21-15 से हराया।
अंडर 11 एकल बालिका वर्ग
शिवानी श्रीवास्तव ने आरना द्विवेदी को 21-11, 21-11 से शिकस्त दी।
अंडर 15 एकल बालक वर्ग
यश तिवारी ने ऋषि राज तिवारी को 23-21, 21-09 से हराया।
अंडर 15 युगल बालक वर्ग
देव भाटिया और हर्ष शुक्ला ने प्रजीत भाटिया और रुद्र लूथरा को 21-16, 21-15 से मात दी।
अंडर 15 एकल बालिका वर्ग
आरल द्विवेदी ने शान्विका गुप्ता को 21-16, 21-19 से पराजित किया।
अंडर 15 युगल बालिका वर्ग
आरल द्विवेदी और शान्विका गुप्ता ने इशिका सिंह और महक गौतम को 21-04, 21-09 से हराया।
अंडर 19 एकल बालक वर्ग
मोहम्मद यूसुफ ने प्रखर मौर्या को 21-08, 21-08 से शिकस्त दी।
अंडर 19 युगल बालक वर्ग
अनुग्रह गुप्ता और यश सिंह ने आर्यन सिंह और मोहम्मद यूसुफ को 21-11, 21-15 से मात दी।
अंडर 19 एकल बालिका वर्ग
आरल द्विवेदी ने सन्विका गुप्ता को 22-20,21-19 से हराया।
अंडर 19 युगल बालिका वर्ग
आरल द्विवेदी और सन्विका गुप्ता ने खुशी गुप्ता और एस संयुक्ता रेड्डी को 22-20, 21-10 हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
10 खिलाड़ियों को वर्ष भर किया जाएगा प्रायोजित
मुख्य अतिथि ने फाइनल मैच का आनंद उठाया और खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखकर आनंदित हो उठे और कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा चलाए गए अभियान को सफलता की तरफ अग्रसर देख सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद दिया और आश्वासन भी दिया की संगठन की तरफ से खिलाड़ियों को हर संभव मदद और उच्च शिखर तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। नगर के 10 खिलाड़ियों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर वर्ष भर के लिए प्रायोजित भी किया जाएगा जिसमें उनके टूर्नामेंट एवं रैकेट शटल व उपकरणों का खर्च भी वहन किया जाएगा।
समापन समारोह में मुख्य रूप से सुशील गुप्ता (वाइस चेयरमैन केडीबीए), महीप सक्सेना (टूर्नामेंट सेक्रेटरी,वाइस प्रेसिडेंट केडीबीए),डी.पी.सिंह (सचिव केडीबीए) , हेमंत तिवारी सौरभ श्रीवास्तव,आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी,रवि दीक्षित (अंतरराष्ट्रीय अंपायर), आशीष गौड़, इरशाद अहमद, कमलेश यादव, श्रीनाथ पांडे, प्रदीप यादव,अनुज गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
ज्योति शर्मा, नरेंद्र शाह, यश तिवारी ,आशीष कुमार, आयुष पटेल , साहिल श्रीवास्तव, शुभम यादव, प्राची वर्मा, राहुल शर्मा, उज्जवल द्विवेदी, आयुष मिश्रा, तनवीर अहमद, चेतन पाठक, पुनीत कुमार, चेष्टा गौतम, प्रगति पांडे, रंजीत कुशवाहा, सक्षम भारद्वाज, अखिलेश कुशवाहा, सत्यम कटियार ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।