कानपुर, 08 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत एस०सी०जी०, जाजमउ मैदान पर खेले गए ‘सी’ डिवीजन के सुपरलीग मुकाबले में सदर्न क्लब ने अनुराग शुक्ला (48 रन) एवं अभिषेक कुमार (27 रन पर 3 विकेट) की बदौलत के०एन० टाइटन्स को 15 रनों से पराजित कर कर दिया। सदर्न क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए। अनुराग शुक्ला ने 48. राहुल विश्वकर्मा ने 37 एवं सिद्धार्थ सेठ ने 34 रन बनाए। सूरज सोनकर ने 28 पर 4, कौशिक मिश्रा ने 44 पर 3 एवं अमन पटेल ने 42 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में के०एन० टाइटन्स की टीम 33 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई। राज आर्यन ने 23, यशवीर सिंह ने 21 एवं रंधीर सिंह ने 57 रन नाबाद बनाए। अभिषेक कुमार ने 27 पर 3, सुमित पाल ने 23 पर 2 एवं राहुल विश्वकर्मा 39 रन पर 2 विकेट लिए।