सरताज और रमा इलेवन ने जीत से किया आगाज

 

  • डीएवी ग्राउंड पर नागेन्द्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

कानपुर, 8 अप्रैल। सोमवार को डीएवी ग्राउंड पर वीरेन्द्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित नागेन्द्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता के शुरुआती मैचों में सरताज इलेवन और रमा मिश्रा इलेवन की टीमों जीत दर्ज की।

पहला मैच सरताज एकादश बनाम गौरी मजिद के बीच हुआ।, जिसमे सरताज इलेवन 5 रन से जितना में सफल रहा। सरताज एकादश ने 20 ओवर में 184 रन बनाये जिसमे फुरकान ने सर्वाधिक 43 का योगदान दिया।जवाब में गौरी माजिद की टीम 179 रन ही बना सकी। अव्यांश पांडे ने 60 रन बनाए। 3 विकेट लेने वाले सरताज एकादश के अतुल कुमार मैन आफ द मैच बने।

दूसरा मैच तक्ष्मी हजारिया और रमा मिश्रा के बीच हुआ। लक्ष्मी हजारिया की तरफ से अनुभव और विराट ने 38-38 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से उनकी टीम ने 20 ओवर में 121 से बनाए। जबाब में रमा मिश्रा ने अभिषेक कुमार के 81 नाबाद रनों की मदद से 14 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच अभिषेक कुमार बने।

प्रतियोगिता का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि अर्पित अवस्थी डायरेक्टर (VSIC) ने किया। विशिष्ट अतिथी मो० याकूब, पंकज तिवारी, हशमत हुसैन, रवि सक्सेना, राम गोपाल शर्मा, संजीव शर्मा, मो० फरीद, राहुल गौतम आदि लोग मौजूद रहे। आयोजन सचिव मो० अहसान इमरान ने आये हुये मेहमान व खिलाडियों का स्वागत व धन्यवाद किया।

Leave a Comment