प्रताप अण्डर-16 ट्रायल 13 से

 

कानपुर, 8 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं प्रताप इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित प्रताप प्रीमियर लीग अण्डर-16 के ट्रायल हेतु खिलाडियों के फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि 11 अप्रैल-24 है। प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाडी प्रतियोगिता के फॉर्म प्रताप इण्टरनेशनल स्कूल, आवास विकास-1, कल्यानपुर, कानपुर एवं लाला स्र्पोट्स, कानपुर साउथ मैदान के सामने से प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिता के ट्रायल 13 एवं 14 अप्रैल-24 को प्रताप इण्टरनेशनल स्कूल, आवास विकास-1, कल्यानपुर, कानपुर में आयोजित किये जायेंगे। यह आयोजन सचिव आशीष तिवारी ने दी।

 

अण्डर-16 ट्रायल 10 अप्रैल को

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (सत्र 2024-25) के अण्डर-16 हेतु कानपुर जनपद के खिलाड़ियों का ट्रायल 10 अप्रैल को के०डी०एम०ए० स्कूल, बर्रा-8, कानपुर में प्रातः 07:30 बजे से होगा। सभी खिलाडी अपनी जमा रसीद के साथ ट्रायल देने समय से उपस्थित हों ।

Leave a Comment