- रणजी ट्रॉफी में 63 मैचों का अनुभव, Services और UPCA का भी कर चुके प्रतिनिधित्व
Kanpur 03 January: कानपुर के अनुभवी क्रिकेटर और रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी नरेंद्र सिंह services की वेटरन्स टीम की कप्तानी करेंगे। नरेंद्र सिंह ने Services के लिए 63 रणजी मैच खेले हैं, जिनमें 32 रणजी ट्रॉफी और 31 लिस्ट ए मैच शामिल हैं। 1996 में भारतीय नौसेना जॉइन करने से पहले उन्होंने यूपीसीए की विजय मर्चेंट ट्रॉफी और सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व और कप्तानी की थी।
भारतीय स्कूल बॉयज़ टीम में चयन
नरेंद्र सिंह अंडर-19 भारतीय स्कूल बॉयज़ टीम के लिए भी चुने गए थे। हालांकि, वेस्टइंडीज का दौरा रद्द होने के कारण वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने सी.के. नायडू ट्रॉफी में बेस्ट बैट्समैन का खिताब जीता और अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व किया।
विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नरेंद्र सिंह ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस टीम के कप्तान केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर थे।
वर्तमान में कोच और मेंटर की भूमिका
नरेंद्र सिंह वर्तमान में उत्तराखंड की MAMS क्रिकेट अकादमी, रायवाला में मेंटर हैं। इसके अलावा, वे कानपुर में अपनी सुपर 30 प्लेयर्स अकादमी का संचालन भी कर रहे हैं। बतौर कोच वे बीसीसीआई के क्वालिफाइड लेवल-ए, आईसीसी लेवल-2, एनआईएस सर्टिफाइड और बीसीसीआई फिटनेस ट्रेनर हैं।
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में योगदान
नरेंद्र सिंह का क्रिकेट करियर युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने खेल में तकनीक और फिटनेस के महत्व को समझते हुए अपनी सेवाओं और अनुभव से खिलाड़ियों को सशक्त किया है।