शहर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, इंडिया टीम ट्रायल और कुमार सुरेंद्र सिंह चैंपियनशिप के लिए चयनित

 

 

  • भोपाल और दिल्ली में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप

Kanpur 6 Jan: 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप 15 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक भोपाल के एमपी शूटिंग रेंज और दिल्ली के डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हुई। इसमें कानपुर शहर के खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

“विशन एंड रिफ्लेक्शन” अकादमी के खिलाड़ियों की उपलब्धि

अकादमी के कोच और सचिव मयंक खाड़े ने बताया कि उनकी अकादमी से आयुष नागर, धात्रेय शैलेश, श्रद्धा शर्मा, मोहम्मद उमर, अंकित यादव, और कोच मयंक खाड़े व रोहित कुमार यादव ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

इंडिया टीम ट्रायल और कुमार सुरेंद्र सिंह चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाड़ी

10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग:

  • धात्रेय शैलेश और श्रद्धा शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इंडिया टीम ट्रायल और कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी सुनिश्चित की।

नेशनल चैंपियनशिप क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी:

  • अंकित यादव (10 मीटर एयर पिस्टल), मयंक खाड़े, और रोहित कुमार यादव (10 मीटर एयर राइफल)।

मोहम्मद उमर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

अकादमी के दिव्यांग इंटरनेशनल शूटर मोहम्मद उमर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (एसएच 1 पैरा कैटेगरी) में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। इसके अलावा, उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल समेत अन्य इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के लिए भी क्वालीफाई किया।

भविष्य की उम्मीदें

कोच मयंक खाड़े ने बताया कि खिलाड़ियों की दिन-रात की मेहनत का परिणाम शानदार रहा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कानपुर में शूटिंग के प्रति बढ़ता उत्साह और जुनून इस खेल के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।

 

Leave a Comment