KANPUR 16 October: खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में अयोध्या में 17 से 24 अक्टूबर 2024 तक होने वाली अंतर मंडलीय सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए कानपुर मंडल की टीम का चयन आज कर लिया गया है। टीम का चयन नेशनल खिलाड़ी आसिफ इकबाल, ज्योति गुप्ता और डीबी थापा द्वारा किया गया। सीनियर नेशनल खिलाड़ी आसिफ इकबाल को टीम का कोच नियुक्त किया गया है, जबकि यशराज थापा को टीम का कप्तान बनाया गया है। यह जानकारी फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह द्वारा दी गई।
टीम में शामिल खिलाड़ी:
आयुष सिंह जादौन, शिव सागर सिंह, अमित पल (सभी इटावा)
राजदीप सिंह (फर्रुखाबाद)
समीर अरोड़ा, अमन गौड़, आदर्श सिंह, यशराज थापा, प्रथम सिंह, सतेंद्र सिंह, मो. अरीब, रितु राज, शुभंकित शुक्ला, राजीव राना, कबीर आहूजा, अभिषेक कुमार (सभी कानपुर नगर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
शाहबाज अलम, रामजी शर्मा, अभिषेक निगम