- भारत स्काउट और गाइड कानपुर नगर के बेसिक व एडवांस कोर्स में प्रतिभागियों ने सीखी जीवनरक्षक तकनीकें, कई जिलों से आए प्रशिक्षणार्थी
कानपुर, 6 अक्टूबर।
भारत स्काउट और गाइड कानपुर नगर के तत्वावधान में स्काउट भवन में 3 अक्टूबर से चल रहे बेसिक और एडवांस कोर्स में प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने उन्हें प्रैक्टिकल अभ्यास (Practical Training) के माध्यम से यह सिखाया कि आपात स्थिति में किसी व्यक्ति का जीवन कैसे बचाया जा सकता है।
कई जिलों से आए प्रतिभागी
जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि प्रतिभागी स्वयं विद्यार्थी बनकर हाइक (Hike), अनुमान लगाना (Estimation), संकेत वार्ता (Sign Language), स्कूलों में दल का गठन (Formation of Scout Units) और प्रगतिशील प्रशिक्षण (Progressive Training) जैसी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण में कानपुर, फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा और कन्नौज जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए हैं।
अनुभवी प्रशिक्षकों के निर्देशन में प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण की जिम्मेदारी लीडर ऑफ द कोर्स शशि कुमार शर्मा के साथ श्रीमती नीता त्रिपाठी, श्रीमती किरण शर्मा, डॉ. सुनील कुमार सिंह, श्रीमती मिथलेश पांडे, श्रीमती प्रतिमा शुक्ला, कौशल राय, संजय तिवारी और मनीष कुमार के हाथों में है।
कैंप संचालन में टीम का सहयोग
कैंप संचालन में मयंक शर्मा, सर्वेश तिवारी, कौशल विश्वकर्मा, श्रीमती प्रीती तिवारी और वीरेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई। इन सभी के समर्पित प्रयासों से प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।