फौलादी इरादों के साथ स्काउट–गाइड ने निकाली पदयात्रा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • एकता की हुंकार से गूंजा लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती का आयोजन

 

कानपुर, 31 अक्टूबर।

भारत स्काउट और गाइड, कानपुर नगर द्वारा आज लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता और अखंडता का संदेश देते हुए भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। बच्चों ने दृढ़ संकल्प और ऊर्जावान उत्साह के साथ समाज को सरदार पटेल की एकता की भावना का स्मरण कराया।

सचान चौराहा से दीप तिराहे तक गूंजी ‘एकता की आवाज़’

जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि पदयात्रा सचान चौराहा से दीप तिराहे तक निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और दृढ़ता के मूल्यों को जन–जन तक पहुंचाना था। रैली में स्काउट–गाइड के सैकड़ों बच्चों ने “एकता में शक्ति है” और “जय सरदार पटेल” के नारे लगाते हुए लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

बच्चों ने लिया सरदार पटेल के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प

पदयात्रा में भाग लेने वाले बच्चों ने सरदार पटेल के जीवन आदर्शों से प्रेरित होकर देश की एकता और मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। विभिन्न विद्यालयों — पूर्णचंद्र विद्या निकेतन, कौशल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज, प्रयाग विद्या मंदिर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, के.के. गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित कई संस्थानों के विद्यार्थियों ने इसमें सहभागिता की।

इस प्रेरणादायक पदयात्रा का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त (गाइड) प्रीति तिवारी, डॉ. दिशा दुबे, मीरा सोनकर, शैलजा रावत, शिव लाल, वीरेंद्र कुमार, विनय पांडे और अमितेश ने किया। सभी ने बच्चों के जोश और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही सरदार पटेल के सच्चे विचारों को आगे बढ़ा सकती है।

Leave a Comment