10 नवम्बर तक क्लब कर सकेंगे पंजीकरण, केसीए ने जारी की डेट

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने घोषित की लीग फीस जमा करने की अंतिम तिथि, चुन्नीगंज कार्यालय में होगी जमा प्रक्रिया

 

कानपुर, 31 अक्टूबर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि विभिन्न क्लबों के लिए लीग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की गई है।

जिन क्लबों को आगामी KCA लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है, वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी लीग फीस जमा करें। क्लबों को फीस जमा करने के लिए एसोसिएशन के चुन्नीगंज स्थित कार्यालय से संबंधित फॉर्म प्राप्त करने होंगे। –

फीस जमा करने की प्रक्रिया प्रातः 11:30 बजे से सायं 7:30 बजे तक एसोसिएशन कार्यालय में चलेगी। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी क्लब का पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सचिव कौशल कुमार सिंह ने सभी क्लबों से अनुरोध किया है कि वे समय पर अपनी लीग फीस जमा कर दें ताकि लीग की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी की जा सके और प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो।

Leave a Comment