- हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड बेसिक कोर्स के पांचवें दिन का आयोजन
- स्काउटिंग से बच्चों में संस्कार का बीजारोपण
Kanpur 10 January: हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज में आयोजित बेसिक कोर्स के पांचवें दिन प्रतिभागियों को खोज के चिह्न, स्काउट गाइड के कर्तव्य, अनुमान लगाना, हाथ और सीटी के संकेत, गांठें बांधने और स्काउट गाइड के संस्कार का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने इन सभी विषयों को विस्तृत रूप से समझाया।
स्काउटिंग: बच्चों के समर्पण और कर्तव्य का आंदोलन
जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि स्काउटिंग एक ऐसा आंदोलन है, जो बच्चों में बचपन से ही अच्छे संस्कार और कर्तव्य की भावना विकसित करता है। यह जीवन की कठिनाइयों को सहजता से जीने की कला सिखाता है।
कैंप फायर में झूम उठे प्रतिभागी
कैंप फायर में आहा टमाटर बड़े मजेदार की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. दिशा और उनकी टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से पूरे कैंप को झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रशिक्षण में अनुभवी प्रशिक्षकों की भूमिका
सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड कानपुर नगर पूनम संधू के मार्गदर्शन में चल रहे इस कोर्स में लीडर ऑफ द कोर्स सुरेंद्र यादव, गाइड नीता त्रिपाठी, अनीता अवस्थी, महेंद्र कुमार, जय प्रकाश दक्ष, कौशल राय, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र सिंह, और शारदा भाटिया ने स्काउटिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया।