Kanpur 10 January: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं भारत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित हेलीजर बॉर्डन क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पी०ए०सी०, मैदान, कानपुर पर खेले गये चौथे क्वार्टरफाइनल मैच में पी०ए०सी० ने अभिषेक कुमार (72 नाबाद), अनमोल मिश्रा (60 रन), कुमार विनायक सिंह (34 रन पर 3 विकेट), राहुल तिवारी (11 रन पर 2 विकेट) एवं नवनीत (21 रन पर 2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर आदर्श क्लब को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है :-
आदर्श क्लब 147 रन पर सब आउट 34.3 ओवरों में
- सत्येन्द्र यादव-49 एवं देवेश तिवारी-39 रन, कुमार विनायक सिंह 34 पर 3, राहुल तिवारी 11 पर 2 एवं नवनीत 21 रन पर 2 विकेट।
पी०ए०सी०: 3 विकेट पर 148 रन 23 ओवरों में।
- अनमोल मिश्रा-60 एवं अभिषेक कुमार-72 रन नाबाद, अभिनीर 30 रन पर 2 विकेट ।
परिणाम: पी० ए० सी० 7 विकेट से विजयी । प्लेयर ऑफ दि मैच अभिषेक कुमार