- द्वितीय सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 आमंत्रण प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले
Kanpur 8 April: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध नेशनल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कानपुर साउथ मैदान पर दो मुकाबले खेले गए। इन रोमांचक मैचों में रोवर्स क्लब और के०डी०एम०ए० ने शानदार जीत दर्ज की और सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाया।
पहला मैच: के०डी०एम०ए० ने वान्डर्स क्लब को 35 रनों से दी शिकस्त
के०डी०एम०ए० ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन बनाए।
प्रमुख योगदान:
सत्यम दीक्षित – 73 नाबाद
सुमित सिंह राठौर – 70 नाबाद
सतनाम सिंह – 35 रनजवाब में वान्डर्स क्लब की टीम 20 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई।
प्रमुख बल्लेबाज:
नीलेश कौल – 28 रन
अतुल सिंह – 27 रन
सूरज यादव – 22 नाबादगेंदबाजी में मयंक सिंह (2/15) और सुन्दरम दीक्षित (2/13) ने शानदार प्रदर्शन किया।
परिणाम: के०डी०एम०ए० ने वान्डर्स क्लब को 35 रनों से हराया।
दूसरा मैच: रोवर्स क्लब की धमाकेदार जीत, डायमण्ड क्लब को 71 रनों से हराया
रोवर्स क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 247 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
प्रमुख बल्लेबाज:
सत्यम पाण्डे – 68 नाबाद
सार्थक लोहिया – 49 रन
आदेश कुमार – 44 रन
फैज अहमद – 28 रनजवाब में डायमण्ड क्लब की टीम 19 ओवरों में 176 रन पर सिमट गई।
प्रमुख बल्लेबाज:
शिवांश यादव – 43 रन
सुव्रत तिवारी – 33 रन
अखिल कुमार कश्यप – 31 रन
सत्यम पाण्डे (3/27) और आकिब अब्बासी (3/38) की घातक गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई।
परिणाम: रोवर्स क्लब ने डायमण्ड क्लब को 71 रनों से पराजित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह
मैचों से पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन वी-गार्ड के मैनेजर श्री राजेश वर्मा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन सचिव पी०एस० नेगी ने किया। इस अवसर पर के०सी०ए० सचिव कौशल कुमार सिंह, सौरभ गुप्ता, दिनेश कटियार, ब्रजेश, और रामकिशोर उपस्थित रहे। मंच संचालन धनन्जय मिश्रा ने किया।