अंडर-19 ट्रायल मैचों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

 

 

  • एचएएल और सप्रू मैदान पर हुए दो मुकाबले, खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
  • टीम ‘सी’ बनाम टीम ‘डी’ – एचएएल मैदान पर हुआ पहला मुकाबला

Kanpur 8 April: कानपुर में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (सीजन 2025-26) के अंतर्गत अंडर-19 के ट्रायल मैच आयोजित किए गए। एच०ए०एल० मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में टीम ‘सी’ और टीम ‘डी’ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस मैच में दीपांशु गुप्ता, प्रथम बाथम, करन पाल, हेमन्त अवस्थी, हर्षित गौतम, मयंक सिंह परिहार, आयुष कुमार निषाद, अनुभव, अर्नव कुलकर्णी, अंश कटियार और मो० रजा ने शानदार खेल दिखाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

टीम ‘ई’ बनाम टीम ‘एफ’ – सप्रू मैदान बना युवा प्रतिभाओं का मंच

सप्रू मैदान पर खेले गए दूसरे ट्रायल मैच में टीम ‘ई’ और टीम ‘एफ’ आमने-सामने रहीं। इस मैच में प्रथ्वीराज, सौमिल वर्मा, प्रशान्त मिश्रा, शिव शर्मा, देवांश दुबे, शाश्वत बन्दोह, हर्ष शुक्ला, राघव साहू, दीपक पाल और रूद्रांश ने उम्दा प्रदर्शन किया।

चयनकर्ताओं की नजर में चमके युवा खिलाड़ी

इन ट्रायल मुकाबलों के माध्यम से कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और टीम में चयन की दौड़ में खुद को मजबूत स्थिति में लाया। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रायल्स का उद्देश्य योग्य प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें प्रदेश की टीम में अवसर देना है। सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

 

Leave a Comment