- अंडर-11, 13, 15 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का अवसर
Kanpur 8 April: कानपुर जिला बैडमिंटन संघ (KDBA) के तत्वावधान में आयोजित प्रथम कॉस्को जेएमडी कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जेएमडी वर्ल्ड स्कूल, मैनावती मार्ग पर किया जाएगा।
विभिन्न आयु वर्गों में होंगे मुकाबले
यह प्रतियोगिता अंडर-11, अंडर-13 और अंडर-15 आयु वर्ग के लड़कों एवं लड़कियों के लिए आयोजित की जा रही है। इवेंट में सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले होंगे।
मैच कॉस्को प्लेटिनम प्रो फैदर शटलकॉक से खेले जाएंगे, जिससे खेल का स्तर और रोमांच बढ़ेगा।
स्टेट टीम चयन का आधार बनेगी चैंपियनशिप
इस प्रतियोगिता के आधार पर कानपुर जिला टीम का चयन किया जाएगा, जो आगे राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेगी। यह अवसर युवा खिलाड़ियों के लिए न सिर्फ अपना कौशल दिखाने का है, बल्कि राज्य स्तरीय मंच तक पहुंचने का रास्ता भी है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल
चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ी अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक एसोसिएशन की वेबसाइट www.kdba.co.in पर उपलब्ध है। अंतिम तिथि 16 अप्रैल शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके पश्चात किसी भी खिलाड़ी की एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी। यह जानकारी कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डी० पी० सिंह द्वारा दी गई है।