अमित के शतक से रिजर्व बैंक विजयी

 

कानपुर, 15 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में रिजर्व बैंक ने अमित मेहरा के नाबाद शतक की मदद से राइडर्स क्लब को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। एचएएल मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइडर्स क्लब की टीम 23.3 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए ओम मिश्रा ने 74 एवं अंकुर पाण्डे ने 27 रन का योगदान दिया। निखिल विश्वकर्मा ने 21 पर 3 एवं पंकज तिवारी ने 36 रन पर 2 विकेट लिए। रिजर्व बैंक बिना कोई विकेट खोए मात्र 8.3 ओवर में 131 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। अमित मेहरा ने नाबाद 106  एवं साहिल पंडिता ने नाबाद 18 रन बनाए। 

चित्रा मैदान पर साउथ जिमखाना ने अखिलेश यादव की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत बीवीएस को 252 रनों के भारी अंतर से मात दी। साउथ जिमखाना ने शैलेन्द्र शुक्ला के 73, अभिनव यादव के 62, राघवेन्द्र के 39, ब्रजेश राय के 37, मो जुनैद के 30 एवं दिलीप पटेल के नाबाद 33 रन की मदद से 37 ओवर में सभी विकेट खोकर 335 रन बनाए। सुयश साहू ने 77 पर 4 एवं अभिनव राज ने 60 रन पर 3 विकेट झटके। जवाब में बीवीएस की टीम 23.5 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई। अनम माथुर ने सर्वाधिक 30 एवं आशुतोष सागर ने 18 रन का योगदान दिया। अखिलेश यादव ने मात्र 7 रन पर 4 विकेट झटके तो राघवेन्द्र ने 19 पर 2 एवं कृष्ण बाली ने 30 रन पर 2 विकेट चटकाए।  

राम लखन भट्ट मैदान पर नेशनल यूथ ने रोलैंड क्लब को 33 रनों से शिकस्त दी। नेशनल यूथ ने 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए, जिसमे वंश निगम ने 24, अमन सिंह ने 21, अभिषेक भारती ने 21 एवं मोनीश गौतम ने 20 रन का योगदान दिया। तनिष्क गुप्ता ने 19 पर 3 एवं आर्यन दिवाकर ने 24 रन पर 3 विकेट हासिल किए। रोलैण्ड क्लब की टीम 33.1 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। तनिष्क गुप्ता ने 47 रन बनाए। अभिषेक भारती ने 8 पर 3. हर्ष सोनकर ने 17 पर 2 एवं अनिमेष मेहरोत्रा ने 17 रन पर 2 विकेट हासिल किए। 

श्याम नगर मैदान पर तिलक सोसाइटी ने बीसीए को 19 रनों से पटखनी दी। तिलक सोसायटी ने 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए। अंकुल मिश्रा ने 32 एवं रहमान खान ने नाबाद 28 रन बनाए। राम रतन ने 10 रन 2 एवं राहुल यादव ने 14 रन पर 2 विकेट झटके। बीसीए की टीम 21.4 ओवर में 9 विकेट पर 111 रन ही बना सकी। शिखर द्विवेदी ने 53, विद्युत शुक्ला ने 24 रन बनाए। सुदेश यादव ने 4 पर 4, गौरव अग्निहोत्री ने 19 पर 2 एवं आकाश जैन ने 28 रन पर 2 विकेट लिए। 

 

Leave a Comment