कानपुर, 15 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं पैरामाउण्ट क्लब द्वारा आयोजित ‘प्रथम राधा देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता’ में गुरुवार को पाालिका मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच मे काउण्टी क्लब ने विश्वास (41 नाबाद), वंसुल (34 रन नाबाद) एवं आदित्य तिवारी (36 रन एवं 21 रन पर 3 विकेट) की बदौलत प्रताप इंटरनेशनल को 4 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्रताप इंटरनेशनल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट पर 154 बनाए। प्रियांशु पाल ने 44, गौरव निषाद ने 18, आशीष कुमार ने 18 एवं देवेन्द्र सिंह ने 21 रन नाबाद बनाए। आदित्य तिवारी ने 21 पर 3 एवं आशीष सविता ने 30 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में काउण्टी क्लब ने 31.3 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। आदित्य तिवारी ने 36, अंकित यादव ने 23, विश्वास त्रिपाठी ने नाबाद 41 एवं वंसुल ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया। प्रांजल पाठक ने 19 पर 3 एवं प्रियांशु पाल ने 30 रन पर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार आदित्य तिवारी को रजत कुमार ने प्रदान किया।