1500 मीटर रेस में राजू यादव और यशी सचान बने चैंपियन 

 

  • वीएसएसडी कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन छात्रावास और कॉलेज के कर्मचारियों के मध्य कबड्डी मैच बना मुख्य आकर्षण का केंद्र

कानपुर। वीएसएसडी कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसी क्रम में 1500 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में राजू यादव और महिला वर्ग में यशी सचान चैंपियन बने। अंतिम दिन छात्रावास और कॉलेज के कर्मचारियों के मध्य कबड्डी का मैच खेला गया, जिसमें छात्रावास की टीम विजेता हुई जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर बिपिन चंद्र कौशिक (प्राचार्य वीएसएसडी कॉलेज), उप प्राचार्या प्रोफेसर मंजू लता द्विवेदी, प्रोफेसर नमन यादव (विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा एवं क्रीडा विभाग) ने बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आर के पांडे ने किया। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटर यूनिवर्सिटी और नॉर्थ जोन खेलने वाले खिलाड़ियों को भी ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया व उनको आगे राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर खेलने का आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर प्रो.विजय पाल, प्रोफेसर एमएल वर्मा, प्रोफेसर उमेश सिंह, प्रोफेसर शोभा मिश्रा, प्रो.अनीता सोनकर, प्रोफेसर नीरू टंडन, प्रोफेसर नंदलाल, सुधीर त्यागी, शिशिर शर्मा, विवेक मिश्रा ,सुरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

दूसरे दिन का परिणाम

(बालक वर्ग)

 रिले रेस

प्रथम स्थान कला संकाय, द्वितीय शारीरिक शिक्षा संकाय, तृतीय वाणिज्य संकाय

1500 मीटर दौड़

प्रथम राजू यादव 5.07 मिनट

द्वितीय सत्यशील मिश्रा 5.52मिनट

तृतीय प्रशांत कटियार 6.01 मिनट

बाधा दौड़

प्रथम अनिकेत बीपीएड 18.17 सेकेंड

द्वितीय शिवांशु बाजपेई बीएससी 18.96 सेकेंड

तृतीय जलज बाजपेई बीएससी 21.12 सेकेंड

भाला फेक

स्पर्श गुप्ता बीए

एकर्षी एमएससी

सत्यम कटियार बीकॉम

रिपल जम्प

राजू बीपीएड

धीरन्द्र बीए

400 मीटर दौड़

राजू यादव बीपीएडी

अजय एम ए

आदित्या बीए

 लंबी कूद

शिवांश बाजपेयी बीएससी

उमेश एमए

अवि पांडेय बीए

 (बालिका वर्ग)

 रिले रेस

प्रथम विज्ञान संकाय, द्वितीय शारीरिक शिक्षा संकाय, तृतीय वाणिज्य संकाय

1500 मीटर दौड़

प्रथम याशी सचान 5.20 मिनट

द्वितीय दिव्यांशी भरद्वाज 7.20 मिनट

तृतीय आरती सिंह 8.49 मिनट

ट्रिपल जम्प

सुधा निषाद बीए

कीर्ति यादव बीएसपी

भाला फ़ेक

देविशा यादव बीए

अकंचा साहू बीएसपी

मांशी कटियार बीकॉम

400 मीटर दौड़

यशी सचान बीपीएडी

प्रसंशी बाजपेयी बीएससी

आरती सिंह बीए

Leave a Comment